हल्के लड़ाकू विमान तेजस को दो खतरनाक मिसाइलों से लैस करने की तैयारी चल रही है.
इस स्वदेशी फाइटर जेट में AIM-132 और BVRAAM मेटियोर मिसाइलें लगाई जा रही हैं.
दोनों ही मिसाइलें बेहद खतरनाक, सटीक और तेज गति से हवा में आगे बढ़ती हैं.
इस फाइटर जेट में उत्तम रडार (Uttam Radar) लगाने की तैयारी भी चल रही है.
रडार लगने के बाद मेटियोर मिसाइल और रडार का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक होगा.
भारतीय वायुसेना ने 123 तेजस फाइटर जेट मांगे थे. जिसमें से 26 डिलिवर किए जा चुके हैं.
ये सभी तेजस मार्क -1 हैं. ऐसे अभी 13 और दिए जाएंगे. फिलहाल तेजस फाइटर जेट के दो स्क्वॉड्रन हैं.
इसके बाद 83 फाइटर जेट्स तेजस मार्क-1ए होंगे, जो 2024 से 2028 के बीच मिलेंगे. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.