ज़्यादातर देशों में इंसानों की संभावित उम्र या जीवन प्रत्याशा दशकों से बढ़ रही है.
हालांकि, सबसे लंबी उम्र तक जीवित रहने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड नहीं बढ़ रहा है.
हालांकि, ऐसा बिलकुल हो सकता है कि आने वाले समय में यह पूरी तरह बदल जाए.
मृत्यु दर के आंकड़ों का विश्लेषण करने के एक नए तरीके का इस्तेमाल करके, 19 बड़े देशों के आंकड़े लिए गए.
पता चला कि अभी तक मानव अधिकतम जीवनकाल तक नहीं पहुंच पाया और अगले कुछ दशकों में इसमें रिकॉर्ड वृद्धि शुरू हो सकती है.
यानी सरल भाषा में समझें तो कुछ ही दशकों में इंसान अपने अधिक्तम लाइफ स्पैन तक पहुंच जाएगा, यानी और ज्यादा जिएगा.
शोध में और क्या पता चला? जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.