22 Aug 2024
Credit: GettyImages
आपने तैरने वाली मछलियां तो देखी ही होंगी. कई बार कुछ मछलियां पानी के ऊपर उछल कर निकलती है. लेकिन पानी की सतह पर उड़ने वाली मछली भी है.
Credit: GettyImages
फ्लाइंग फिश का सबसे ज्यादा दूर तक उड़ने का रिकॉर्ड 1300 फीट का है. वीडियो में देख सकते हैं. यह मछली 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ती है.
Credit: GettyImages
इसका नाम है एक्सोसोटिडे (Exocoetide) है. यह मरीन रे-फिन्ड फिश के परिवार की मछली होती है. ज्यादातर मछलियां 650 फीट तक उड़ती हैं.
Credit: GettyImages
इस मछली की दुनिया भर में करीब 64 प्रजातियां मौजूद हैं. ये पक्षियों की तरह नहीं उड़ सकती, लेकिन ये पानी की सतह पर ग्लाइड करती हैं.
Credit: GettyImages
ये एक छलांग लगाने के बाद अपनी फिन के सहारे लंबी दूरी तक तेजी से पानी की सतह के ऊपर हवा में तैरती है. शिकार से बचने के लिए ये ऐसा करती हैं.
Credit: GettyImages
बारबाडोस को 'द लैंड ऑफ द फ्लाइंग फिश' कहा जाता है. यही मछली बारबाडोस का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह भी है. एक्सोसेट एंटी-शिप मिसाइल का नाम भी इसी मछली के नाम पर रखा गया है.
Credit: GettyImages