आपने बहुत से ट्रैफिक जाम देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लॉगजाम (Logjam) देखा है. लॉगजाम यानी, लकड़ी के लट्ठों का जाम.
कनाडा के नुनावुत में मैकेंज़ी रिवर डेल्टा पर लगा हुआ जाम आपको हैरान कर देगा. यहां मृत पेड़ सदियों से जमा हो रहे हैं, जो कार्बन को स्टोर करता है.
यहां दुनिया का सबसे बड़ा 'कार्बन पूल' बन गया है. इस जाम ने 51 वर्ग किलोमीटर के हिस्से को कवर किया हुआ है. यह पृथ्वी पर सबसे बड़ा लॉगजाम है.
इसमें गिरे हुए पेड़ शामिल हैं जो सदियों से आसपास के जंगलों से नदियों के रास्ते होते हुए तैरकर डेल्टा में जमा हुए हैं.
अमेरिका और यूके के शोधकर्ताओं के एक नए शोध के मुताबिक, उन लॉग में करीब 34 करोड़ टन कार्बन है.
इससे करीब इतना कार्बन उत्सर्जित होता है जो एक साल में करीब 5 लाख कार उत्सर्जित करती हैं.
इस लॉगजैम के असर को समझने के लिए स्टडीज भी की गई हैं. विस्तार से पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.