Indian Army ने देश की सीमाओं पर M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों को तैनात किया है. ये तोपें ऐसी जगहों परहैं, जहां से PAK और चीन दोनों पर घातक हमला हो सकता है.
जल्द ही इसमें नए तरह के गोले लगाए जाएं. इन्हें लॉन्ग रेंज मैन्यूवरिंग प्रोजेक्टाइल (LRMP) कहते हैं. यह तोप की नली से निकलता तो गोले की तरह है लेकिन कुछ ही सेकेंड्स के बाद यह विमान में बदल जाता है.
गोले से पंख निकल आते हैं, जो इसकी दिशा को बदलने में मदद करते हैं. यानी भागता हुआ दुश्मन भी बच नहीं सकता. इसे बनाया है जनरल एटॉमिक्स कंपनी ने. इस महीने के अंत तक इसका परीक्षण होगा.
M777 हॉवित्जर तोप से ऐसे गोले निकलने लगें तो पाकिस्तान और चीन की पोस्ट, बंकर, तोप, हथियार डिपो को उड़ाना बेहद आसान हो जाएगा.
LRMP ऐसा हथियार है, जिसे पकड़ना, बर्बाद करना मुश्किल होगा. क्योंकि इसमें रैमजेट इंजन लगा है. यानी इसकी गति काफी ज्यादा होगी.
LRMP हथियार एक खास तरह के कवर में पैक होंगे. ये पैक्ड हथियार ही नली के अंदर डाला जाएगा. जब गोले को तोप से दागेंगे तब थोड़ी देर बाद इसके ऊपर लगा कवर हट जाएगा.
इसके बाद उड़ते समय LRMP के विंग्स निकल आएंगे, जो इसे ग्लाइड करने में आसानी प्रदान करेंगे. साथ ही गोले को लंबी दूरी से कंट्रोल किया जा सकता है.
फिर ये अपने पंखों की मदद से तेज गति में भाग रहे टारगेट की तरफ दिशा बदल सकता है. उसका पीछा कर सकता है.