पृथ्वी से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में एक रहस्यमयी वस्तु की खोज की गई है.
यह चीज हमारे सूरज की तुलना में 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमक रहा है.
यहां इतनी ज्यादा ऊर्जा निकल रही है, जो आंखें चौंधिया दे. लेकिन इतनी ज्यादा दूरी होने की वजह से हम इसे देख नहीं पाते.
असल में यह गर्म गैसों का एक बहुत बड़ा गोला है. वैज्ञानिक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह है क्या चीज.
हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह दुर्लभ प्रकार का सुपरनोवा यानी मैग्नेटार है.
अब तक खोजे गए सारे सुपरनोवा में यह सबसे ज्यादा ताकतवर और चमकदार है.
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर यह मैग्नेटार है तो इसकी ताकत को हम 1 से 10 के स्केल से बाहर रखेंगे. यानी 11 स्केल पर.
ब्रह्मांड में मिली इस अद्भुत चीज के बारे में वैज्ञानिकों को और क्या पता चला, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.