मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप के लॉन्च के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.
लॉन्च के 4 मिनट बाद करीब 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट फट गया. हादसे की जांच जारी है.
इस तरह इस मिशन को अंजाम देने की कोशिश कर रहा स्पेसएक्स इतिहास रचते-रचते रह गया.
रॉकेट को अमेरिका के दक्षिणी टेक्सास में बोका चिका स्थित स्टारेबस से छोड़ा गया था.
स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. इसकी ऊंचाई 394 फीट है. व्यास 29.5 फीट है. यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा है.
ऊपर वाला हिस्सा जिसे स्टारशिप कहते हैं. यह अंतरिक्ष में यात्रियों को लेकर मंगल तक जाएगा. इसकी ऊंचाई 164 फीट है.
हालांकि, स्टारशिप इस हादसे के बावजूद पॉजिटिव है और लॉन्च को कामयाब मान रहा है. वजह नीचे क्लिक कर जानें.