25 Dec 2024
Credit: Reuters
हवाई द्वीप पर मौजूद Kilauea Volcano एक बार फिर से फट पड़ा है. इसके हलेमा'उमा'उ क्रेटर में लावा का तालाब बढ़ता जा रहा है.
Credit: Reuters
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विस्फोट का लाइव फुटेज भी दिखाया है. जिसमें ज्वालामुखी के काल्डेरा यानी ऊपर मौजूद कटोरो जैसी आकृति में विस्फोट होता दिख रहा है.
Credit: Reuters
यह ज्वालामुखी 23 दिसंबर से फट रहा है. एक समय विस्फोट के दौरान लावा के फव्वारे 267 फीट की ऊंचाई तक जा रहे थे.
Credit: Reuters
ये ज्वालामुखी 30 साल से ज्यादा समय से लगातार फट रहा है. ये हवाई के बिग आइलैंड पर है. ये इस द्वीप का करीब 14 फीसदी हिस्सा घेरता है.
Credit: Reuters
असल मैग्मा हॉटस्पॉट से 90 km से भी ज्यादा गहराई में है. किलुआ के नीचे मैग्मा के दो छिछले चैंबर्स का पता लगा था. 2014 में सीस्मिक वेव्स का इस्तेमाल करके करीब 11 km गहरे चैंबर का पता लगाया था.
Credit: Reuters
अब ऐसा लगता है कि किलुआ का असल मैग्मा चैंबर और भी गहरा है. ऐसा क्यों है यह अब भी रहस्य बना हुआ है.
Credit: Reuters