तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप!सैटेलाइट तस्वीर में दिखी तबाही

20 Dec 2024

Credit: Reuters

फ्रांस के मेयोते द्वीप पर चक्रवाती तूफान चिडे ने खौफ़नाक तबाही मचाई है. माना जा रहा है इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग मारे गए हैं. 

Credit: AP

तूफान की वजह से 200 km/hr की स्पीड से हवाएं चलीं. पेड़, खंभें और घरों के छत उड़ गए. फोन कनेक्शन खत्म हो गया है. बिजली-पानी की सप्लाई बंद है.

Credit: AP

मेयोते द्वीप फ्रांस का हिंद महासागर में मौजूद सबसे गरीब द्वीपों में से है. पिछले 100 वर्षों में आया ये सबसे भयानक तूफान था. 

Credit: AP

मेयोते द्वीप फ्रांस का हिंद महासागर में मौजूद सबसे गरीब इस जगह पर सिवाय समुद्री और हवाई मार्ग के नहीं पहुंचा जा सकता. इसलिए राहत एवं बचावकार्य में भी दिक्कत आ रही है.द्वीपों में से है. पिछले 100 वर्षों में आया ये सबसे भयानक तूफान था. 

Credit: AP

मेयोते में करीब 3.21 लाख लोग रहते हैं. तबाही ऐसी है कि सैटेलाइट तस्वीर में भी स्पष्ट तौर पर दिख रही है. यहां का पूरा का पूरा भूगोल ही बदल गया है. 

Credit: AP

फ्रांस के राष्ट्रपति इमान्युएल मैंक्रो ने इस आपदा को लेकर अपने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है. वो आने वाले दिनों में इस द्वीप की यात्रा करेंगे. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

Credit: AP