Cyclone Chide France8ITG 1734613604127

तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप!सैटेलाइट तस्वीर में दिखी तबाही

AT SVG latest 1

20 Dec 2024

Credit: Reuters

Cyclone Chide France2ITG 1734613595293

फ्रांस के मेयोते द्वीप पर चक्रवाती तूफान चिडे ने खौफ़नाक तबाही मचाई है. माना जा रहा है इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग मारे गए हैं. 

Credit: AP

Cyclone Chide France5ITG 1734613599673

तूफान की वजह से 200 km/hr की स्पीड से हवाएं चलीं. पेड़, खंभें और घरों के छत उड़ गए. फोन कनेक्शन खत्म हो गया है. बिजली-पानी की सप्लाई बंद है.

Credit: AP

Cyclone Chide France3ITG 1734613596744

मेयोते द्वीप फ्रांस का हिंद महासागर में मौजूद सबसे गरीब द्वीपों में से है. पिछले 100 वर्षों में आया ये सबसे भयानक तूफान था. 

Credit: AP

Cyclone Chide France1ITG 1734613593919

मेयोते द्वीप फ्रांस का हिंद महासागर में मौजूद सबसे गरीब इस जगह पर सिवाय समुद्री और हवाई मार्ग के नहीं पहुंचा जा सकता. इसलिए राहत एवं बचावकार्य में भी दिक्कत आ रही है.द्वीपों में से है. पिछले 100 वर्षों में आया ये सबसे भयानक तूफान था. 

Credit: AP

Cyclone Chide FranceITG 1734613592544

मेयोते में करीब 3.21 लाख लोग रहते हैं. तबाही ऐसी है कि सैटेलाइट तस्वीर में भी स्पष्ट तौर पर दिख रही है. यहां का पूरा का पूरा भूगोल ही बदल गया है. 

Credit: AP

Cyclone Chide France6ITG 1734613601159

फ्रांस के राष्ट्रपति इमान्युएल मैंक्रो ने इस आपदा को लेकर अपने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है. वो आने वाले दिनों में इस द्वीप की यात्रा करेंगे. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

Credit: AP