मेथुसेलाह है दुनिया की सबसे बूढ़ी मछली, इतनी है उम्र

By: Sumit Kumar 28 January 2022
Pic credit: AP

04

Pic credit: AP

मेथुसेलाह दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित एक्वेरियम मछली मानी जाती है.

04

Pic credit: AP

बाइबिल के एक कहानी के अनुसार नोहा के दादा जी का नाम मेथुसेलाह था. जो करीब 969 साल तक जीवित रहें.

04

Pic credit: AP

 मेथुसेलाह मछली की उम्र उम्र 90 साल के आसपास आंकी जाती है.

04

Pic credit: AP

कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज के बायोलॉजिस्ट के मुताबिक इस उम्र की कोई और मछली किसी एक्वेरियम में नहीं है.

04

Pic credit: AP

यह एक ऑस्ट्रेलियन लंगफिश है. जिसे 1938 में ऑस्ट्रेलिया से सैन फ्रांसिस्को के म्यूजियम में लाया गया था. 

04

Pic credit: AP

एलेन जान ने कहा कि हम इसके फिन्स का एक छोटा सैंपल ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर्स के पास भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

04

Pic credit: AP

इससे उसके लिंग के बारे में और उसकी सटीक उम्र का अंदाजा लगाया जा सकेगा. 

04

Pic credit: AP

मेथुसेलाह को उसकी पीठ और पेट पर मालिश करवाना अच्छा लगता है.

04

Pic credit: AP

यह इस मछली के नरम स्वभाव को दर्शाता है.

 साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More