71 की जंग के हीरो MiG-21 फाइटर जेट ने IAF में पूरे किए 60 साल

By: ऋचीक मिश्रा

March 03, 2023

MiG-21 फाइटर जेट ने भारतीय वायुसेना में 60 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी सेवा दे रहा है. 1971 की जंग का यह हीरो था.

MiG-21 फाइटर जेट की बदौलत इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी थीं. भारत ने 1963 से अब तक 900 से ज्यादा मिग-21 हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने इसी विमान से PAK के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. ये विमान लगातार अपडेट होता रहा.

इसे सिर्फ एक पायलट उड़ाता है. 48.3 फीट लंबे विमान की ऊंचाई 13.5 फीट है. अधिकतम 2175 KM प्रतिघंटा की गति से उड़ता है.

अधिकतम रेंज 660 KM है. यह अधिकतम 57,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इतनी ऊंचाई पर यह सिर्प 8.30 मिनट में पहुंचता है.

इसमें 23 मिलिमीटर की 200 राउंड प्रतिमिनट फायर करने वाली गन लगी होती है. इसके अलावा पांच हार्ड प्वाइंट्स होते हैं.

इसमें चार रॉकेट्स लगाते जा सकते हैं. साथ में हवा से हवा में मार करने वाले तीन प्रकार की मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं.

इसके अलावा 500 किलोग्राम के दो बम लगा जा सकते हैं. फिलहाल इसकी जगह वायुसेना तेजस फाइटर जेट को शामिल कर रही है.

MiG-21 की पहली उड़ान 16 जून 1955 में सोवियत संघ में हुई थी. चार महाद्वीपों के करीब 60 देश इसका इस्तेमाल करते आए हैं.