02 Oct 2024
Credit: Pinterest
बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि आकाश में चंदा मामा रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आकाश में एक नहीं बल्कि दो चांद दिख रहे हैं.
Credit: Pinterest
जी हां, ये सच है. आपको बता दें कि कुछ समय के लिए दो चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले हैं.
Credit: Pinterest
इस नए चंद्रमा को मिनी-मून (Mini Moon) कहा जा रहा है. इसका नाम 2024 PT5 है.
Credit: Pinterest
असल में यह एक एस्टेरॉयड (Asteroid) यानी क्षुद्रग्रह है. जो अंतरिक्ष में अपनी लंबी यात्रा पर है.
Credit: Pinterest
यह नया चांद धरती के गुरुत्वाकर्षण शक्ति के प्रभाव के कारण करीब दो महीने तक धरती के चारों तरफ चक्कर लगाकर आगे बढ़ेगा.
Credit: Pinterest
इस एस्टेरॉयड के इस बेल्ट का नाम अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट है, जो धरती और सूरज के बीच में मौजूद है.
Credit: Pinterest
इस चांद को आप साधारण टेलिस्कोप या दूरबीन से नहीं देख सकते हैं.
Credit: Pinterest
इसे देखने के लिए कम से कम 30 इंच डायमीटर वाला सीसीडी या सीएमओएस डिटेक्टर टेलिस्कोप चाहिए.
Credit: Pinterest