वर्ल्ड मॉस्कीटो प्रोग्राम ने घोषणा की है कि वह अगले 10 सालों में ब्राजील के कई शहरी इलाकों में मॉडिफाई किए हुए मच्छर छोड़ेगा.
शोधकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोलंबिया, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों में छोड़े जाने वाले इन मच्छरों का परीक्षण किया है.
मॉडिफाई किए गए इन मच्छरों को वोलबाचिया बैक्टीरिया से इनफेक्ट किया जाता है, जो मच्छर को वायरस फैलाने से रोकता है.
इसके लिए ब्राज़ील में एक फैक्ट्री बनाई जाएगी, जो 2024 में काम करना शुरू कर देगी और हर साल 500 करोड़ मच्छरों का उत्पादन करेगी.
इससे 7 करोड़ से ज़्यादा लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी.
बता दें कि दुनिया में डेंगू संक्रमण की सबसे ज़्यादा दर ब्राजील में ही है. यहां 2022 में डेंगू के 20 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए थे.
इस पूरी कवायद के पीछे की कहानी को डिटेल में समझने के लिए नीचे क्लिक करें.