ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक 'प्राइवेट आर्मी'

Private Armies

28 June 2023

By: Aajtak.in

रूस में निजी मिलिट्री समूह वैगनर ग्रुप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश की.  

दुनिया में कईी ऐसे  प्राइवेट मिलिट्री समूह हैं, जो आतंकियों से लड़ रहे हैं. विद्रोह खत्म कर रहे हैं. शांति बहाल करने में लगे हैं.

ये पैसों के बदले सुरक्षा मुहैया कराते हैं. आइए जानते हैं दुनिया की ऐसी ही 9 बड़ी, प्रसिद्ध और बदनाम निजी सेनाओं के बारे में.

रूस की सबसे खतरनाक निजी मिलिट्री कंपनी. इसे पूर्व स्पेट्नाज ऑपरेटर्स ने बनाया था.  कई देशों में ऑपरेशन कर चुके हैं. इन्हें पुतिन की निजी सेना कहा जाता था.

वैगनर ग्रुप

ये दुनिया की सबसे एडवांस निजी मिलिट्री ट्रेनिंग यूनिट है. इसे पहले ब्लैकवाटर बुलाते थे. कुछ  विवादों के बाद एकेडेमी ने अपने सैनिकों की संख्या कम कर दी थी.

एकेडमी

इसमें हजारों लड़ाके हैं. जो विकासशील देशों से शामिल किए जाते हैं. कहते हैं कि यह अपने सैनिकों को 1000 डॉलर प्रति महीना यानी करीब 82 हजार रुपए महीने देता है.

डिफाइन इंटरनेशनल