Space Station पर फैली 'जहरीली दुर्गंध', इस देश के मॉड्यूल से खतरनाक लीकेज

30 Nov 2024

International Space Station पर मौजूद रूसी कॉस्मोनॉट्स को उस समय स्पेस स्टेशन और यान का हैच बंद करना पड़ा जब उन्हें एक भयानक जहरीली और रहस्यमयी दुर्गंध महसूस हुई. 

Credit: GettyImages

23 नवंबर 2024 को स्पेस स्टेशन से रूसी कार्गो यान Progress आकर जुड़ा. यह जिस हिस्से से जुड़ा वह रूस का ही पॉय्स्क मॉड्यूल है. यानी गैलरी जैसा वो हिस्सा जो स्पेस स्टेशन और यान को जोड़ता है.

Credit: GettyImages

3 यान के जुड़ने के बाद पॉय्स्क और स्पेस स्टेशन का हैच खोला गया. ताकि सामान उतारा जा सके. इसी समय उसमें भयानक दुर्गंध आने लगी. 

Credit: GettyImages

उन्हें हवा में तैरती कुछ बूंदें दिखाई दीं. तत्काल रूसी कॉस्मोनॉट्स ने हैच को बंद कर एयर स्क्रबर्स को एक्टिवेट किया गया.

Credit: GettyImages

एयर स्क्रबर्स को एक्टिवेट करने से स्पेस स्टेशन से किसी भी तरह की बुरी वस्तु को साफ कर देता है. नासा ने कहा कि इस घटना से स्पेस स्टेशन पर मौजूद किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Credit: GettyImages

अभी तक रहस्यमयी दुर्गंध की वजह का पता नहीं चला है. लेकिन माना जा रहा है कि रूसी मॉड्यूल में हो रहे लीकेज के कारण किसी तरह के गैस का गंध हो.

Credit: GettyImages