8 Jan, 2023 By: Aajtak.in

50 हजार साल बाद फिर धरती की ओर आ रहा यह धूमकेतु!

आसमान में बड़ी खगोलीय घटना 

अगले महीने यानी फरवरी में अंतरिक्ष से ऐसा मेहमान आ रहा है, जो करीब 50 हजार साल पहले आया था. 

यह एक धूमकेतु है. अगर आपके इलाके में आसमान साफ रहेगा तो आप इसे नंगी आंखों से देख सकते हैं. 

इस धूमकेतु का नाम है C/2022 E3. इसे पिछले साल मार्च में खोजा गया था. तब से इस पर नजर है. 

माना जा रहा है कि यह 12 फरवरी को धरती से करीब 4.20 करोड़ किलोमीटर दूर से निकलेगा. 

इसके पहले यह 50 हजार साल पहले अपर पैलियोलिथिक काल में आया था. तब हिमयुग था. 

जब यह पिछली बार आया था तो हम इंसानों की आधुनिक प्रजाति यानी होमो सेपियंस भी धरती पर नहीं थे. 

हो सकता है हमारे पूर्वजों ने इस धूमकेतु को देखा हो. इसे देख पाने से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here