NASA के मून मिशन का नया Spacesuit तैयार

By: aajtak.in

March 16, 2023

NASA के मून मिशन अर्टेमिस के लिए Axiom Space Inc. कंपनी ने अत्याधुनिक स्पेससूट बनाया है.

एक्सिओम स्पेस कंपनी ने नासा के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में स्पेससूट को दिखाया. उसकी खासियत बताई.

अब तक चंद्रमा के मिशन के लिए जितने भी स्पेससूट बनते थे, वो सफेद रंग के होते थे. ताकि गर्मी कम लगे.

फिलहाल स्पेससूट का असली रंग नहीं दिखाया गया है. इसके ऊपर गहरे रंग का कवर लगाया गया है.

अभी ये नहीं पता है कि इस स्पेससूट का असली रंग क्या है, हो सकता है कि काले रंग के पीछे सफेद रंग का सूट हो.

इस स्पेससूट को पहनकर एस्ट्रोनॉट्स आसानी से मूवमेंट कर सकते हैं. उठ-बैठ सकते हैं. कूद-फांद सकते हैं.

अपोलो स्पेससूट्स के बदले ये ज्यादा आधुनिक और शरीर का ज्यादा बेहतर ख्याल रखने वाले सूट्स हैं.

जॉनसन स्पेस सेंटर की डायरेक्टर वैनेसा विश ने कहा कि नासा ने 40 सालों से कोई स्पेससूट नहीं बनाया है.

वैनेसा ने बताया कि एक्सिओम का स्पेससूट ज्यादा फंक्शनल है. हम उसके साथ इस प्रोजेक्ट में मिलकर काम कर रहे हैं.

एक्सिओम के जिम स्टीन ने बताया कि इस सूट से एस्ट्रोनॉट्स के शरीर को सुरक्षा के साथ ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी.