चांद पर बर्फ खोजने गए NASA के यान में आई बड़ी दिक्कत
By: aajtak.in
March 29, 2023
NASA के मून मिशन लूनर फ्लैशलाइट (Lunar Flashlight) के इंजनों में दिक्कत आ गई है. वह काम नहीं कर रहे हैं.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी के पास एक महीने का समय है, इसे ठीक करने का. नहीं तो स्पेसक्राफ्ट उनकी पहुंच से बाहर जाने आशंका है.
लूनर फ्लैशलाइट स्पेसक्राफ्ट को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. यह एक छोटा क्यूबसैट है. जिसमें पहली बार ग्रीन ईंधन का इस्तेमाल किया गया था.
पहले इस मिशन के तहत स्पेसक्राफ्ट को चंद्रमा की परिक्रमा लगानी थी, बाद में इसे बदल कर फ्लाई-बाई कर दिया गया. यानी अब वह चंद्रमा के बगल से निकलेगा.
नासा ने कहा कि अब वह इस स्पेसक्राफ्ट के एक या उससे अधिक इंजनों को ऑन करने की कोशिश कर रहा है. ताकि मिशन कुछ तो पूरा हो सके.
नासा ने कहा कि पहले इसे ऑर्बिटर के तौर पर इस्तेमाल करना था, लेकिन अब इसे बस चंद्रमा के बगल से गुजारने का प्लान है.
अगर सबकुछ सही रहा तो लूनर फ्लैशलाइट स्पेसक्राफ्ट अप्रैल अंत तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की तरफ से गुजरेगा.
इस स्पेस्क्राफ्ट को SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था. इसके साथ निजी जापानी मून लैंडर और अमीरात का राशिद लूनर रोवर भी गया था. वो दोनों सही काम कर रहे हैं.