अमेरिका एक ऐसा रॉकेट बना रहा है जो मंगल ग्रह तक सिर्फ 45 दिन में पहुंच जाएगा. अभी कम से कम एक साल लग जाता है.
असल में चीन लगातार स्पेस मिशन में अमेरिका और पूरी दुनिया को चुनौती दे रहा है. ऐसे में अमेरिका उससे आगे जाना चाहता है.
नासा परमाणु ईंधन से उड़ने वाला रॉकेट बनाएगा. जो सिर्फ और सिर्फ 45 दिन में स्पेसक्राफ्ट या इंसान को मंगल ग्रह तक पहुंचा देगा.
इंसान अभी तक धरती की निचली कक्षा या फिर चंद्रमा तक पहुंच पाए हैं. लेकिन किसी अन्य ग्रह तक कोई एस्ट्रोनॉट नहीं पहुंचा है.
नासा का कहना है कि वो वेव रॉटर टोपिंग साइकिल की मदद से चलने वाला न्यूक्लियर पावर्ड रॉकेट बनाएगा.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह रॉकेट अंतरिक्ष मिशन की दुनिया में चमत्कार होगा. मिशन से जुड़ी बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.