वैज्ञानिकों के लिए हमेशा से कौतूहल का विषय रहे मंगल ग्रह पर अक्सर भूकंप आते देखे जाते हैं.
वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का फैसला किया कि मंगल का दिल, यानी कोर किस चीज से बना है.
हाल ही में किए गए एक शोध से वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि मंगल के कोर में क्या है.
नासा के इनसाइट लैंडर ने चार साल तक लाल ग्रह के अंदरूनी हिस्सों को मॉनिटर किया था.
डेटा के मुताबिक, मंगल का केंद्र एक लिक्विड आयरन एलॉय है, जिसमें बड़ी मात्रा में सल्फर, ऑक्सीजन है.
इस जानकारी से वैज्ञानिक मंगल के इतिहास को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं.
वैज्ञानिक यह भी जान सकते हैं कि यह पृथ्वी से अलग क्यों है? पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें.