28 Dec 2024
Credit: NASA
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का स्पेसक्राफ्ट Parker Solar Probe ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इतिहास रच दिया. उसने सूरज के सबसे नजदीक जाने का रिकॉर्ड बनाया है.
Credit: NASA
एक छोटी कार के आकार का यह यान सूरज की सतह से 61 लाख km दूर से गुजरा. सूरज के नजदीक से गुजरते समय इसकी गति 6.90 लाख किलोमीटर प्रति घंटा थी. देखिए पार्कर का वीडियो.
Credit: NASA
यह दुनिया की पहली ऐसी इंसानों द्वारा निर्मित वस्तु है, जिसने अपनी ही गति और सूरज के नजदीक पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Credit: NASA
वैज्ञानिकों को इस बात की फिक्र है कि ये जिंदा बचा या नहीं. अगर यह जिंदा है तो कुछ दिनों बाद ये सूरज के दूसरी तरफ से सिग्नल भेजेगा. अगर नहीं तो इसकी कहानी यहीं खत्म.
Credit: NASA