25 July 2024
Credit: TIA
Nepal के काठमांडू स्थिति त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो प्लेन क्रैश हुआ है, उसका इतिहास ही हादसों से भरा है.
Credit: TIA
उड़ान के वक्त इस प्लेन में 19 लोग सवार थे. जिसमें 15 की मौत हो गई. हादसे में एक पायलट की जान बच गई लेकिन दूसरे पायलट की मृत्यु हो गई.
Credit: The Kathmandu Post
क्रैश हुआ प्लेन Bombardier CRJ200 था. इसे कनाडा की कंपनी की बॉम्बार्डियर बनाती है. नेपाल की निजी एयरलाइंस कंपनी सौर्य के पास ऐसे तीन प्लेन्स हैं.
Credit: The Kathmandu Post
बॉम्बार्डियर के प्लेन्स का हादसों से पुराना रिश्ता रहा है. 26 जुलाई 2003 से लेकर 2016 तक 14 बड़े हादसे हो चुके हैं.
Credit: TIA
इस विमान में दो कॉकपिट क्रू होते हैं. इस विमान की लंबाई 87.10 फीट है, विंगस्पैन 20.8 फीट है. CRJ200 विमान में 50 लोग यात्रा कर सकते हैं.
Credit: TIA
यह विमान अधिकतम 6124 किलोग्राम का वजन लेकर उड़ान भर सकता है. एक विमान में अधिकतम 8081 लीटर ईंधन आता है. यह 3056 किलोमीटर की रेंज तक जा सकता है. इसकी अधिकतम गति 860 km/hr है.
Credit: TIA
अगस्त 2017 से यह कंपनी नेपाल के सात डेस्टिनेशन में उड़ान सेवाएं दे रही है. ये जगहें हैं- भद्रपुर, बिरतनगर, धनगढ़ी, काठमांडू, नेपालगंज, पोखरा और सिद्धार्थनगर.
Credit: TIA