23 साल में खत्म हो जाएगी धरती! इस डेट पर टकराएगा Asteroid

By: aajtak.in

March 10, 2023

NASA ने नया एस्टेरॉयड खोजा है. नाम है 2023DW. चेतावनी है कि यह फरवरी 2046 में पृथ्वी से टकरा सकता है.

टक्कर की आशंका 600 में एक बार ही है. खतरनाक बात है. क्योंकि अंतरिक्ष की गणना में यह आंकड़ा बेहद छोटा है.

नासा ने कहा है कि अगर टक्कर होती भी है तो स्वीमिंग पूल के आकार का यह एस्टेरॉयड ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.

नासा ने कहा है कि इस एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका औसत से ज्यादा है. इसलिए वैज्ञानिक इस पर ज्यादा नजर रख रहे हैं.

नजदीक आते-आते इस एस्टेरॉयड की और गणनाएं होंगी. हो सकता है कि तब तक स्थितियां बदल जाए. और यह धरती से न टकराए.

2023DW का व्यास 165 फीट है. यह ओलंपिक स्वीमिंग पूल के आकार का है. यह धरती के सबसे नजदीक 14 फरवरी 2046 को आएगा.

8 मार्च तक इसके टकराने का खतरा बना रहेगा. यानी डायरेक्ट इम्पैक्ट की आशंका 625 में एक बार है.

पृथ्वी को खत्म करने वाले एस्टेरॉयड का व्यास 12 किलोमीटर था. यानी अगर 2023 DW गिरता भी है, तो बहुत ज्यादा नुकसान नहीं करेगा.

अगर रिहायशी इलाके पर गिरा तो तबाही मचा सकता है. रूस में 2013 में आकार में 2023DW से आधा एस्टेरॉयड गिरा था, जिससे 1500 लोग जख्मी हुए थे.