29 Aug 2024
Credit: Reuters
प्रशांत महासागर में समुद्री जलस्तर दुनिया के औसत से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. वर्ल्ड मेटरियोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (WMO) की नई रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है.
Credit: Reuterse
बढ़ रहे जलस्तर की वजह से सबसे ज्यादा खतरा आईलैंड वाले देशों को है. खास तौर से कम ऊंचाई वाले द्वीप.
Credit: Reuterse
समुद्री जलस्तर बढ़ने की वजह है बर्फ और ग्लेशियरों का पिघलना. बढ़ते तापमान की वजह से बर्फ पिघल रहे हैं. और पेट्रोल-डीजल और कोयले को जलाने से तापमान बढ़ रहा है.
Credit: Reuterse
WMO की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय प्रशांत महासागर 3.4 मिलिमीट प्रति वर्ष की गति से बढ़ रहा है. जो कि बाकी दुनिया के सालाना औसत से कहीं ज्यादा है.
Credit: Reuterse
इसकी जांच प्रशांत महासागर, उत्तरी और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में की गई. जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से इनकी संख्या और इंटेसिटी तेजी से बढ़ती जा रही है.
Credit: Reuterse
पिछले साल यानी 2023 में प्रशांत महासागर के इलाके में 34 से ज्यादा तूफान और बाढ़ जैसी घटनाए हुई हैं. इसकी वजह से 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
Credit: Reuterse
इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सिर्फ एक तिहाई द्वीपों के पास अर्ली वॉर्निंग सिस्टम है.
Credit: Reuterse