Penile Bone Formation3ITG 1734698499798

हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान

AT SVG latest 1

20 Dec 2024

Penile Bone FormationITG 1734698494118

60 साल के एक बुजुर्ग अपने घुटनों के बल फिर पीछे की तरफ गिर पड़ते हैं. उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया जाता है. 

Penile Bone Formation2ITG 1734698498202

डॉक्टरों को बताया जाता है कि उनके प्राइवेट पार्ट में भी दर्द है. डॉक्टर सबसे पहले किसी तरह के सूजन या तरल पदार्थ के बाहर आने की जांच करते हैं. उन्हें कुछ नहीं मिलता.

Penile Bone FormationITG 1734698494118

 फिर डॉक्टर उनके लोअर बॉडी का एक्स-रे लेते हैं. ताकि ये पता चल सके कि कहीं कोई फ्रैक्चर तो नहीं है.

Penile Bone Formation3ITG 1734698499798

X Ray में जो दिखा वो हैरान करने वाला था. डॉक्टरों ने निजी अंग वाली जगह पर एक हड्डी देखी. डॉक्टरों ने बताया कि ये बेहद दुर्लभ बीमारी पेनाइल ऑसीफिकेशन (Penile Ossification) है. 

Credit: Georges El Hasbani

Penile Bone Formation1ITG 1734698495754

इस बीमारी में अंग के नरम ऊतकों के बीच में कैल्सियम जमा होने की वजह से अतिरिक्त हड्डी निकलने लगती है. साइंस के लिटरेचर में अब तक इस बीमारी के सिर्फ 40 मामले ही सामने आए हैं.

Penile Bone Formation3ITG 1734698499798

इसके इलाज में शॉक-वेव थैरेपी होती है, जिसमें सोनिक तरंगों का इस्तेमाल होता है. ये साउंड वेव्स होती हैं, जो हड्डी को तोड़ देती हैं. छोटे-छोटे टुकड़ों में.

Credit: Georges El Hasbani