3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

जमीन के नीचे 2500 साल पुराना शहर! देखें कैसा है 

तुर्की के नेवेशीर प्रांत में एक देरिनकुयू शहर है. शहर जमीन के ऊपर भी है और नीचे भी. इसे देरिनकुयू अंडरग्राउंड सिटी कहा जाता है. यह करीब 2500 साल पुराना है. 

Derinkuyu Underground City

अंडरग्राउंड शहर की गहराई कहीं पर 85 फीट है, तो कहीं पर 280 फीट. इस अंडरग्राउंड शहर में सैकड़ों सीढ़ियां, गुफाएं, बड़े हॉल, रहने-सोने के लिए जगह मौजूद है. 

तुर्की में खोजा गया यह सबसे बड़ा अंडरग्राउंड शहर है. यह पूरा अंडरग्राउंड शहर मल्टी-लेवल है. इस शहर में 20 हजार लोग अब भी रह सकते हैं. 

इस अंडरग्राउंड शहर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके हर लेवल को दूसरे लेयर से अलग करने के लिए बंद कर सकते हैं. 

देरिनकुयू शहर के अंदर जटिल सरंचनाएं हैं. जैसे- शराब या तेल रखने की जगहें, अस्तबल, स्टोरेज रूम्स, पूजा घर आदि. 

इस शहर के दूसरे लेवल में बड़े-बड़े हॉल हैं. कुछ को फिर से बना दिया गया है. कुछ पुरानी स्थिति में ही रखे गए हैं. 

माना जाता है कि इसे 7-8 ईसा पूर्व में फ्रिजियंस साम्राज्य के समय बनाया गया था. डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here