आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक लाइन में होंगे 7 ग्रह...

28 Feb 2025

 आजतक साइंस डेस्क

अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया में कई दुर्लभ घटनाएं घटती रहती हैं, जो हमें हैरत में डाल देती हैं. आज भी ऐसी ही एक अनोखी खगोलीय घटना होने वाली है.

Credit: Pinterest

आज शाम आसमान में एक अविश्वसनीय नजारा देखें. जी हां, आज सौर मंडल के सभी सात ग्रह एक साथ एक ही रेखा में होंगे.

Credit: Pinterest

इसे महान ग्रहीय संरेखण यानी Great Planetary Alignment के नाम से जाना जाता है.

Credit: Pinterest

एक ऐसा नजारा जो आपने शायद इससे पहले कभी न देखा होगा. जिसे देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं.

Credit: Pinterest

बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून, ये सभी ग्रह एक सीधी रेखा में सूर्य की दिशा में खड़े हैं.

Credit: Pinterest

पिछली बार ऐसा खगोलीय घटना कई साल पहले देखने को मिला था. और अगली बार यह दुर्लभ संयोग 2040 के पहले नहीं बनेगा.

Credit: Pinterest

इसे देखने के लिए मौसम की स्थिति भी अहम भूमिका निभाती है. अगर मौसम ने साथ दिया तो भारत में आज की शाम इस दुर्लभ नजारे को देख सकेंगे.

Credit: Pinterest

हम आपको तीन ऐसे इंटरनेट टूल बता रहे हैं जिनपर आप ये नजारा देख सकते है- Time and Date, Stellarium और Sky Tonight.

Credit: Pinterest