सूरज पर गिर रहा था आग का झरना, ऊंचाई कर देगी हैरान
By: aajtak.in
March 16, 2023
सूरज की सतह से अनोखा नजारा तस्वीरों में कैद हुआ है. इसमें सूरज पर एक आग का झरना गिर रहा है.
प्लाज्मा का झरना जैसे आग की कोई बड़ी दीवार हो. इसे पोलर क्राउन प्रॉमिनेंस या फास्ट फायर बुलाया जाता है.
ये नजारा सूरज के दक्षिणी ध्रुव की तरफ देखने को मिला. तस्वीर अर्जेंटीना के फोटोग्राफर एडुआर्डो शाबर्गर पोपियू ने ली.
एडुआर्डो ने देखा कि सूरज के दक्षिणी ध्रुव के ऊपर अंतरिक्ष से आग की दीवार गिर रही है. वो ये नजारा देखकर हैरान रह गए.
एडुआर्डो ने बताया कि कंप्यूटर स्क्रीन पर उन्होंने देखा तो लगा कि सैकड़ों आग के धागे सूरज की सतह पर गिर रहे हों.
सूरज के चारों तरफ दुर्लभ तरीके से होने वाली इस प्रक्रिया को पोलर क्राउन प्रॉमिनेंस (PCP) कहते हैं.
इसमें प्लाज्मा यानी आयोनाइज्ड गैस होती है, जो पहले सूरज की सतह से निकलती है, फिर मैग्नेटिक फील्ड की वजह से वापस गिरती है.
आमतौर पर यह सूरज के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर 60 से 70 डिग्री लैटीट्यूड पर गिरती दिखती है. इसलिए इन्हें प्लाज्मा झरना बुलाते हैं.
ये आग का झरना पानी की तरह फ्रीफॉल नहीं होता. ये चुंबकीय फील्ड के तहत 36 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गिरते हैं.
NASA वैज्ञानिक यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है. इसकी वजह क्या है.
प्लाज्म झरना क्यों वापस सूरज की सतह पर गिरता है. क्योंकि कोरोनल मास इजेक्शन से सौर तूफान आता है.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...
Space Station से देखा UFO! NASA ने बंद किया लाइव फीड! देखिए वीडियो