धरती के पास से गुजरा महाकाय एस्टेरॉयड, ला सकता था भयानक तबाही!

5 Dec 2024

Credit: GettyImages

4 दिसंबर 2024 की सुबह 11 बजे के आसपास स्टेडियम के आकार का एस्टेरॉयड धरती के बगल से गुजर गया. सिर्फ 22 लाख किलोमीटर दूर से. अंतरिक्ष में ये दूरी 22 किलोमीटर जितनी भी नहीं होती.

Credit: GettyImages

अगर एक डिग्री का भी होता तो पत्थर सीधे धरती पर गिरता. इस महाकाय स्टेडियम का नाम था Asteroid 2020 XR.

Credit: GettyImages

वैज्ञानिक बारीकी से इस पर नजर रख रहे थे. क्योंकि अगर इसने रास्ता बदला होता तो ये धरती पर भयानक तबाही मचा सकता था. 

Credit: GettyImages

नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के मुताबिक, धरती की तरफ 1200 फीट चौड़ा यह एस्टेरॉयड 44,300 km/hr की स्पीड से आ रहा था.

Credit: GettyImages

एस्टेरॉयड 2020 एक्सआर को नासा ने नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) की कैटेगरी में डाला था.   

Credit: GettyImages

नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स को धरती के लिए खतरनाक माना जाता है. लेकिन एस्टेरॉयड 2020 एक्सआर हमारी धरती के लिए फिलहाल तो खतरा नहीं बना.

Credit: GettyImages