नया Rafale फाइटर जेट लॉन्च, घातक और तेज

By: aajtak.in

April 05, 2023

 फ्रांस की फाइटर जेट निर्माता कंपनी डैसो ने राफेल के नए वर्जन को लॉन्च किया. इसका नाम है राफेल एफ4.1 Rafale F4.1 है.   

इस फाइटर जेट की सबसे बड़ी खासियत है उसके अपग्रेडेड रडार सिस्टम. हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले. 

इसमें 1000 किलोग्राम का AASM Hammer मिसाइल लगा सकते हैं. 

नए जेट में इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम लगाया गया है. यानी दुश्मन किसी भी हाल में छिप नहीं सकता. 

ये जमीन और एयरक्राफ्ट करियर दोनों पर तैनात किया जा सकता है. 

Rafale F4.1 की लंबाई 50.1 फीट, विंगस्पैन 35.9 फीट और ऊंचाई 17.6 फीट है. अधिकतम गति 1912 KM/Hr है. कॉम्बैट रेंज 1850 KM है. 

राफेल एफ4.1 की फेरी रेंज 3700 किलोमीटर है. अधिकतम 52 हजार फीट की ऊंचाई पर जा सकता है. 

इसमें 30 मिलिमीटर वाली GIAT 30 ऑटोकैनन लगी है, जो 125 राउंड प्रति मिनट की दर गोलियां दागती है.

 इसमें 14 हार्डप्वाइंट्स हैं, यानी इतने हथियार लगाए जा सकते हैं. या अलग-अलग हथियारों का मिश्रण. 

इसमें तीन प्रकार के हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. हवा से जमीन पर मार करने वाली छह प्रकार की मिसाइलें लगा सकते हैं.