जापान में मिला 50.5 करोड़ साल पुराना Demon Fire कीड़ा

By: aajtak.in

March 31, 2023

जापान में दुर्लभ कीड़ा मिला है. जो प्राचीन जापानी कहानियों के शैतानों की तरह मिलता है. (सभी फोटोः Naoto Jimi/Nagoya University )

ये अंधेरे में चमकता है. इस दुर्लभ कीड़े का नाम डेमॉन फायर वॉर्म (Demon Fire Worm) रखा गया है.

प्रजाति का वैज्ञानिक नाम पॉलीसाइरस ओनिबी है. दो और प्रजातियां पॉलीसाइरस आओअंडॉन और पॉलीसाइरस इकेगुछी भी मिली हैं. 

ये जापान में मिलने वाले ब्रिस्टल वॉर्म्स के परिवार के जीव हैं, जो जापान की नदियों और नहरों में आमतौर पर मिलते हैं.

इन्हें खोजने वाले वैज्ञानिकों ने इनकी डिटेल रिपोर्ट हाल ही में रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस जर्नल में छापी है. 

गुलाबी सा दिखने वाला ये कीड़ा अंधेरे में चमकदार नीले और बैंगनी रंग छोड़ता है. जापान की कहानियों में इसी तरह का शैतान योकाई था. 

 इसलिए इनकी प्रजातियों के नाम भी इसी हिसाब से रखे गए हैं. जैसे- ओनबी यानी डेमॉन फायर. आग का शैतान. 

 ये पहाड़ी नदियों और नहरों में छोटा गोला बनकर बहते रहते हैं. अंधेरे में नदी को रोशन किए रहते हैं. 

आओअंडॉन शब्द का मतलब इंसानी डर है. जापान में नीले रंग की रोशनी वाले लालटेन में लोग भूतिया कहानी सुनते थे, उन्हें आओअंडॉन कहते थे. 

आओअंडॉन को देखने से लगता है कि कोई महिला किमोनो पहने काले नुकीले दांत लिए देख रही हो. लंबे बाल हों. तीखे नाखून हों. 

पॉलीसाइरस का मतलब होता है कई सूंड़ों वाला जीव. इन जीवों की उत्पत्ति 50.5 करोड़ साल पहले कैंब्रियन काल में हुआ था. 

पॉलीसाइरस जीवों ने धरती पर आए पांचों सामूहिक विनाश (Mass Extinction) को बर्दाश्त कर लिया. 

ये जीव 60 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी में भी सर्वाइव कर जाते हैं. अब वैज्ञानिक ये पता कर रहे हैं कि इनके शरीर से रोशनी कैसे निकलती है.