25 से 30 मार्च तक एक रेखा
में दिखेंगे ये पांच ग्रह
By: aajtak.in
March 23, 2023
अंतरिक्ष में ग्रहों की परेड होने वाली है. 25 से 30 मार्च तक बृहस्पति, बुध, शुक्र, मंगल, यूरेनस और चांद एक सीधी रेखा में दिखेंगे.
आपको यह नजारा 25 मार्च की शाम सूर्यास्त के 45 मिनट बाद दिखना शुरू होगा. लेकिन बृहस्पति इस लिस्ट से धोखा दे सकता है.
बृहस्पति रहेगा सीधी रेखा में ही लेकिन हो सकता है कि वो आपको दिखाई न दे. इसे देखने के लिए आपको क्षितिज की तरफ देखना होगा.
शुक्र ग्रह को पहचानना आसान है, क्योंकि सूरज और चंद्रमा के बाद अंतरिक्ष में यह तीसरा सबसे चमकदार ग्रह है.
यूरेनस और बुध को देखना आसान नहीं होगा. क्योंकि आप जिस शहर में रहते हैं, उसका प्रदूषण स्तर आसमान धुंधला कर देगा.
सूर्यास्त के 45 मिनट बाद आपको उस दिशा में देखना है. जहां कोई पहाड़ या इमारत बाधा न बन रही हो. एकदम नीचे बृहस्पति-बुध दिखेंगे.
वैसे तो आंखों से ये दिख जाएंगे लेकिन सही से देखने के लिए आपको दूरबीन या टेलिस्कोप की जरुरत पड़ सकती है.
आप इन ग्रहों को देखने के लिए एस्ट्रोनॉमी एप्स की मदद भी ले सकते है. ताकि आपको रात में ग्रहों की सही स्थिति बता सकें.
जैसे ही सूरज डूबेगा, उसके थोड़ी देर बाद बृहस्पति और बुध एक साथ क्षितिज के पास दिखाई देंगे.
उसके ऊपर शुक्र, फिर चांद और सबसे ऊपर मंगल ग्रह दिखाई देगा. यूरेनस काफी दूर है, इसलिए वह नहीं दिखेगा.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान