IFS परवीन कासवान ने एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें भारत का इकलौता प्राइमेट इंसानों की तरह चलता दिख रहा है.
यह हूलॉक गिबन है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि हूलॉक पेड़ की टहनियों से जमीन पर उतरता है. अपने दो पैरों पर चलने लगता है.
हूलॉक गिबन प्रजाति के वानर बहुत ही कम पाए जाते हैं. ये आमतौर पर दिखते नहीं. सियामंग के बाद दूसरा ये सबसे बड़ा गिबन है.
भारत में गिबन की दो ही प्रजातियां पाई जाती है जिसमें पूर्वी और पश्चिमी हूलॉक शामिल हैं.
इंसानों कि तरह इनकी भी कोई पूंछ नहीं होती है. नर और मादा दोनों एक ही आकार के होते हैं. लेकिन रंग अलग होता है.