27 Aug 2024
ऑस्ट्रेलिया में अगस्त के अंतिम हफ्ते पारा सामान्य से 16 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया. जबकि इस समय ऑस्ट्रेलिया में ठंड का मौसम है.
सर्दी के मौसम में इस तरह का हीटवेव आना खतरनाक संकेत है. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने इसके लिए क्लाइमेट चेंज को जिम्मेदार ठहराया है.
Credit: Bureau Of Meteorology
मौसम विभाग के अनुसार, एक हाई प्रेशर सिस्टम बना है, जिसकी वजह से ये गर्मी आई है. अभी यह कुछ दिन तक रह सकती है. हो सकता है कि कुछ इलाकों में तापमान नए रिकॉर्ड बनाए.
Credit: Bureau Of Meteorology
दुनिया लगातार गर्म हो रही है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक चिंतित हैं कि सर्दी में अगर इतना ज्यादा तापमान होगा, तो गर्मियों में क्या हालत होगी.
ब्यूरो ऑफ मेटेरियोलॉजी के एक्सपर्ट एंगस हाइन्स ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के मध्य में और ऊपरी हिस्से में तापमान नए रिकॉर्ड बनाने वाला है.
Credit: Bureau Of Meteorology
टाउन्सविले से मेलबर्न तक पारा सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस ऊपर था. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और तासमान सागर के ऊपर जटिल हाई प्रेशर सिस्टम बना हुआ है.
हाई प्रेशर सिस्टम की वजह से आसमान एकदम साफ है, जिससे गर्मी बढ़ती जा रही है.