क्या Haunted House में जाने से शरीर पर होता है नेगेटिव असर? जानिए

29 Nov 2024

भूतिया घरों में घूमने अक्सर लोग जाते हैं. ऐसी जगहों पर समय बिताना आजकल टैंड में भी है. क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसे स्थानों पर जाने से आपके ऊपर क्या बदलाव आता है?

एक नई रिसर्च के मुताबिक, जब भी आपको डर लगता है या घिन आती है. तब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम तेजी से काम करते हुए शरीर के सभी डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर देता है.

डेनमार्क की आरहस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 22 लोगों पर यह स्टडी की है. उन्हें 50 मिनट तक एक हॉन्टेड हाउस में रखा गया. उनके शरीर के खून की स्टडी की गई.

Haunted House के अंदर इन लोगों को कत्ल करने वाले जोकर मिले. सड़ते-गलते जॉम्बी मिले. आरी लेकर हमला करने वाले हत्यारे मिले.

भूतिया घर असल में डरावनी जगह होती है. ऐसे में शरीर में एड्रिनेलिन लेवल बढ़ जाता है. साथ ही एंडोरफिंस नामक रसायन की मात्रा भी शरीर में बढ़ जाती है. ताकि डर से लड़ा जा सके. 

डेनमार्क की स्टडी से एक बात वैज्ञानिकों ने क्लियर कर दी है कि जब मनोरंजन के लिए इंसान डरता है तो उसके शरीर का इम्यून सिस्टम बढ़िया काम करता है. जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है.