01 Oct 2024
Credit: Pinterest
2 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Last Solar Eclipse 2024) लगने जा रहा है. यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है.
Credit: Pinterest
इस सूर्यग्रहण के दौरान कई देशों में रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire Solar Eclipse) भी दिखेगा.
Credit: Pinterest
आपको बता दें कि जब चांद, सूरज और पृथ्वी के बीच से गुजरता है तो सूर्य का कुछ हिस्सा ढक जाता है. इस खगोलीय घटना को साइंस की भाषा में ग्रहण कहा जाता है.
Credit: Pinterest
2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका के 11 प्रांतों में दिखेगा.
Credit: Pinterest
यह एक एन्यूलर ग्रहण (वलयाकार ग्रहण) है. इस तरह के ग्रहण में सूरज के चारों तरफ एक चमकीली अंगूठी जैसी आकृति दिखती है. इस चमकीली अनोखी अंगूठी को ही रिंग ऑफ ( Ring Of Fire) फायर कहते हैं.
Credit: Pinterest
इस समय चांद, पृथ्वी और सूरज के बीच में आता है, तो सूरज की रोशनी पूरी तरह से धक जाती है, सिर्फ एक अंगूठी जैसा ऑब्जेक्ट आसमान में दिखता है. इसे ही रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण कहते हैं.
Credit: Pinterest
चिली और अर्जेंटीना में रिंग ऑफ फायर 3 से 6 मिनट दिखेगा. रापा नुई ईस्टर आइलैंड पर इसका नजारा सबसे बेहतरीन होगा. इसके अलावा पेरिटो मोरेनो नेशनल पार्क, प्यूर्टो डेसिडो, प्यूर्टो सैन जूलियन और कोचरेन से भी नजारा अच्छा दिखेगा.
Credit: Pinterest
रिंग ऑफ फायर से करीब 85 मिनट पहले आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा. ये दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, हवाई में दिखेगा.
Credit: Pinterest
इसके अलावा ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना, साओ पाउलो, ब्राजील, आसियान और पराग्वे में भी आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा.
Credit: Pinterest
अगर आप सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खास चश्मा खरीदना होगा, नहीं तो आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है.
Credit: Pinterest
इसके अलावा सूर्यग्रहण को सही से देखने के लिए आप सोलर व्यूवर्स और फिल्टर की मदद ले सकते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आपके पास ऐसे चश्मे नहीं हैं तो आप सीधे सूरज की तरफ न देखें. बल्कि पानी में सूर्यग्रहण की परछाई देखें.
Credit: Pinterest
अगर आप सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो Nasa के Youtube चैनल, वेबसाइट या एक्स पोस्ट पर जाकर देख सकते हैं.
Credit: Pinterest