हम एक ऐसी पक्षी की बात कर रहे हैं, जो अपनी तेज गति से हमला करने के लिए जाना जाता है.
हवा हो या जमीन... इसके हमला करने की गति औसतन 320 km/hr रहती है.
लेकिन नेशनल जियोग्राफिक टीवी प्रोग्राम के मुताबिक, इसकी अधिकतम गति 390 किलोमीटर प्रतिघंटा भी दर्ज की गई है.
यह पक्षियों को खाने वाला पेरेग्रिन बाज है. यह कौवे के आकार का होता है.
इसके हमले की गति को अगर स्लो मोशन में न देखें तो हमला करने वाला पक्षी दिखता ही नहीं.
इसे लोग रॉकेट पक्षी (Rocket Bird) के नाम से भी बुलाते हैं. असल में इसका नाम पेरेग्रिन फाल्कन (Peregrine Falcon) है.