Rolls Royce चांद पर बनाएगा परमाणु रिएक्टर

By: aajtak.in

March 17, 2023

चांद पर काम करने वाले और रहने वालों को ऊर्जा देने के लिए माइक्रो-न्यूक्लियर रिएक्टर की जरुरत है.

इन रिएक्टर्स को बनाने के लिए इंग्लैंड की स्पेस एजेंसी ने कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस को फंडिंग की है.

अब रोल्स रॉयस चंद्रमा की सतह के लिए छोटे लेकिन ताकतवर न्यूक्लियर रिएक्टर्स बनाएगा.

इन रिएक्टर से मिलने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल चंद्रमा की सतह पर इंसानी बस्ती बनाने के लिए किया जाएगा.

रोल्स रॉयस कंपनी के इंजीनियर और स्पेस एजेंसी के साइंटिस्ट माइक्रोरिएक्टर बनाने में जुट गए हैं.

माइक्रो-न्यूक्लियर रिएक्टर के लिए नई टेक्नोलॉजी विकसित करनी होगी. जो चंद्रमा की सतह और वातावरण में सही से काम कर सके.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एक भी न्यूक्लियर रिएक्टर सही तरीके से चांद पर काम करने लगा तो मून मिशन की उम्र लंबी हो जाएगी.

इंग्लैंड की स्पेस एजेंसी ने रोल्स रॉयस को 23.93 करोड़ रुपये दिए हैं. इससे रोल्स रॉयस को शुरुआती रिएक्टर बनाना है.

अगर ये मिशन रोल्स रॉयस पूरा कर लेता है तो अगले 50 साल में इंसान धरती से चांद पर पिकनिक मनाने जाया करेंगे.