दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने एक घातक हमला बोला है. बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों ने कोयले के खदानों के लिए प्रसिद्ध वलेदार इलाके पर कब्जा जमाया.
खबरें आ रही थीं कि यूक्रेन को अमेरिका F-16 फाइटर जेट्स देगा. सवाल ये है कि यूक्रेन को सुरक्षित रखने के लिए कितने फाइटर जेट्स की जरूरत पड़ेगी.
यूक्रेनियन डिफेंस एक्सप्रेस के मुताबिक यूक्रेन को अगर अपने आसमान को सुरक्षित रखना है तो कम से कम उसे 180 F-16 फाइटर जेट्स की जरुरत होगी.
इतनी मात्रा में F-16 Block 70/72 फाइटर जेट्स खरीदने के लिए यूक्रेन को करीब 30 बिलियन डॉलर्स यानी 2.45 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
इन 180 F-16 फाइटर जेट्स को देश में पांच अलग-अलग ब्रिगेड में बांटना होगा. हर ब्रिगेड में तीन स्क्वॉड्रन बनाए जाएंगे. हर स्क्वॉड्रन में 12 फाइटर जेट होंगे.
यह एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इसकी कॉम्बैट रेंज 546 किमी है. फेरी रेंज 4200 किलोमीटर है. यह 254 मीटर प्रति सेकेंड की गति से ऊपर उठता है.
F-16 फाइटर जेट की अधिकतम गति 2178 किलोमीटर है. एफ-16 का राडार 84 किलोमीटर के दायरे में केवल 20 टारगेट को ही पहचान सकता है.
इसमें 11 हार्ड प्वाइंट्स लगे हैं. यानी इतने बम, रॉकेट, मिसाइल या फिर इनका मिश्रण बनाकर फाइटर जेट पर तैनात किया जा सकता है.
यूक्रेन को टैंक्स भी देने की बात कही जा रही है. उसे 9 देश मिलकर टैंक देने की बात कह रहे हैं. डिटेल्ड खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.