यूक्रेन-रूस युद्ध का असर, अब जंग लड़ेंगे Killer Robots

By: Aajtak.in 

February 28, 2023

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया है. अब डिफेंस कंपनियां और वैज्ञानिक किलर रोबोट्स बनाने में जुट गए हैं.

NATO ने इस साल 25 जनवरी को ऑटोनॉमस वॉर रोबोट्स को लेकर एक प्लान पेश किया है. ये किलर रोबोट्स आर्टिशिफिशियल इंटेलिजेंस से चलेंगे. 

इन ऑटोनॉमस AI रोबोट्स की वजह से दुश्मन पर आसानी से फतह हासिल की जा सकेगी. इन्हें दूर से चलाया जा सकेगा. ताकि सैनिकों की जान न जाए.

अमेरिकी सेना तो इस काम में तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेन में लॉयटरिंग वेपंस (Loitering Weapons) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया.

लॉयटरिंग वेपन माने आत्मघाती हथियार. ऐसे हथियारों का इस्तेमाल बढ़ने के बाद किलर रोबोट्स का आइडिया आया. अब कई कंपनियां इस काम में लग गई हैं. 

रक्षा कंपनियां मानवरहित हमलावर रोबोट्स और ड्रोन बना रही हैं. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलेंगे. दुश्मन को देखते ही खुद-ब-खुद हमला कर देंगे.

किलर रोबोट्स को किसी इंसानी मदद की जरुरत नहीं पड़ेगी. रूस की एक कंपनी ने मार्कर रिकॉन्सेंस रोबोट्स बनाने की बात कह डाली है. ये खुद ही टारगेट पर निशाना लगा लेंगे.

अमेरिका तेजी से सेमी-ऑटोनॉमस स्विचेबल ड्रोन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहा है. इस तकनीक की मदद से यूक्रेन ने कई रूसी टैंकों और बख्तरबंद हथियारों को मार गिराया है.

यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिनिस्टर मिखाइलो फेदोरोव ने कहा कि ऑटोनॉमस किलर रोबोट्स भविष्य की असली जरुरत हैं, ताकि देश की सुरक्षा की जा सके.