Dolphin Army
रूस अब अलग चाल चल रहा है. वह समुद्री जीवों को यूक्रेन की जासूसी करने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है.
रूस की नौसेना अपनी समुद्री मिलिट्री में डॉल्फिंस की भर्ती कर रहा है.
डॉल्फिंस की ट्रेनिंग काला सागर में स्थित सेवास्तोपोल नेवल बेस पर हो रही है.
ये खास तरह की बॉटलनोस डॉल्फिन हैं. रूस की नौसेना अपनी समुद्री मिलिट्री में डॉल्फिंस की भर्ती कर रहा है.
डॉल्फिंस इंसानों के साथ जंग तो नहीं करेंगी. वे पता कर सकती हैं कि यूक्रेन के नौसैनिक क्या गतिविधियां कर रहे हैं.