एक प्रोफेशनल फिल्म मेकर ने अंतरिक्ष से जुड़ी फिल्म बनाने के लिए उसके कुछ हिस्सों को सच में अंतरिक्ष में जाकर फिल्माया.
अंतरिक्ष में फिल्माए गए सीन्स वाली पहली फीचर-लेंथ फिल्म ने इस वीकेंड रूस के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
छह महीने पहले ही निर्देशक और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की 12 दिन की यात्रा की थी.
'व्यज़ोव' (Vyzov) या 'The Challenge' नाम की यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी.
अब तक रूस और अन्य सोवियत राज्यों में इस फिल्म को 14 लाख लोगों ने देखा. फिल्म ने करीब 55 लाख डॉलर की कमाई की है.
फिल्म के निर्देशक क्लिम शिपेंको (Klim Shipenko) ने फिल्म की कहानी लिखी और फिल्म को अंतरिक्ष में शूट किया गया.
मॉस्को में स्टेट क्रेमलिन पैलेस में कॉस्मोनॉटिक्स डे (12 अप्रैल) पर "द चैलेंज" की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.