भारत को रूस S-400 मिसाइल सिस्टम का तीसरा रेजीमेंट देने जा रहा है.
एक रेजीमेंट में आठ लॉन्चिंग ट्रक होते हैं. हर ट्रक में चार लॉन्चर लगे होते हैं. यानी उनमें चार मिसाइलें निकलती हैं.
कुल मिलाकर एक रेजीमेंट में 32 मिसाइलें होती हैं. यानी एक रेजीमेंट किसी भी समय 32 मिसाइलें दाग सकता है.
भारत के पास ऐसे तीन रेजीमेंट होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली और सीमाओं की सुरक्षा मजबूत हो जाएगी.
अमेरिका का मानना है कि जरूरत पड़ने पर भारत इसका इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान के खिलाफ कर सकता है.
S-400 मिसाइल सिस्टम का पूरा नाम है - S-400 Air Defence Missile System.
यह आसमान से आते हमलावर को पलभर में राख में बदल देता है. यह दुनिया की सबसे सटीक एयर डिफेंस प्रणाली है.
इसकी तैनाती के बाद दुश्मन पहले यह सोचता है कि हमला करना है या नहीं. क्योंकि इसके सामने कोई हथियार नहीं टिकता.
चीन हो या पाक, S-400 के बल पर भारत न्यूक्लियर मिसाइलों को जमीन तक पहुंचने से पहले ही हवा में ही ध्वस्त कर देगा.
कितनी रेंज की मिसाइलें होती हैं S-400 सिस्टम में? क्या है एस-400 मिसाइल सिस्टम का इतिहास? विस्तार से नीचे जानें.