भारत हुआ अभेद्य! दुश्मनों की मिसाइलें होंगी खाक
दुश्मन देशों के मिसाइल हमलों को नाकाम करने के लिए भारत को एस-400 का कवच मिल गया है.
एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को फिलहाल पंजाब में तैनात किया जा चुका है.
S-400 सिस्टम को दुनिया की सबसे सक्षम एंटी मिसाइल सिस्टम माना जाता है.
एस-400 सिस्टम के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है.
इस सिस्टम के जरिए न्यूक्लियर मिसाइलों को भी हवा में तबाह कर दिया जा सकेगा.
जंग के दौरान इसके जरिए दुश्मन के लड़ाकू विमानों को भी तबाह किया जा सकेगा.
S-400 के जरिए एक बार में एक साथ 72 मिसाइलें दागी जा सकती हैं.
इसे कहीं भी ले जाना बेहद आसान है क्योंकि इसे ट्रक पर लगाया जा सकता है.
यह डिफेंस सिस्टम माइनस 70 डिग्री तापमान तक में काम करने में सक्षम है.
Pic Credit: Getty Imagesइसमें चार तरह की मिसाइलें होती हैं जिनकी रेंज 40, 100, 200, और 400 किमी. तक होती है.
Pic Credit: Getty Imagesयह सिस्टम 100 से लेकर 40 हजार फीट की ऊंचाई तक हर लक्ष्य को तबाह कर सकता है.
Pic Credit: Getty Images