S-70 Okhotnik
रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा अपना सबसे खतरनाक हथियार.
इतना ही नहीं इस हथियार का किसी युद्ध में पहली बार इस्तेमाल किया गया. वह भी पूरी सटीकता के साथ.
रूस ने इस हथियार के प्रोटोटाइप से ही यूक्रेन पर हमला कर दिया. इसका नाम है एस-70 ओखोतनिक हैवी स्टेल्थ ड्रोन.
इस ड्रोन को सुखोई और मिकोयान ने मिलकर डिजाइन किया है. इसकी पहली उड़ान 3 अगस्त 2019 को हुई थी.
अगले साल रूस इसे अपनी सेना में शामिल करेगा. यानी अभी ट्रायल चल रहा है.