17 Oct 2024
Credit: AP
खराब मौसम के चलते मोसक्को से सटे सहारा रेगिस्तान में दो दिन तक तेज बारिश होती रही. उसके बाद बढ़ती बारिश देखते ही देखते बाढ़ में तबदील हो गई. जिससे कई जगहों पर फ्लैश फ्लड भी आया.
Credit: AP
मोरक्को की राजधानी रबात से करीब 450 km दूर टाटा (TATA) करके इलाका है. इस इलाके में एक गांव हैं टैगोयूनाइट (Tagounite). सबसे ज्यादा बारिश यहीं हुई.
Credit: AP
टैगोयूनाइट में एक दिन में 100 मिलिमीटर बारिश हुई. ये सालाना औसत से भी कई गुना ज्यादा है. सहारा में इस समय गर्मियां हैं. ऐसे में इस तरह की बारिश का होना चौकाने वाला है.
Credit: AP
इस बारिश की वजह से इरीकी झील में फिर से पानी भर गया. यह झील 1925 से सूखी हुई थी. सैटेलाइट तस्वीरों में बारिश की वजह से इरीकी झील बेहद खूबसूरत दिख रहा है.
Credit: AP
मोरक्को के मौसम विज्ञानी हुसैन युआब ने बताया कि यह जलवायु परिवर्तन की वजह से होने वाला बदलाव है. इस इलाके में अब मौसम बदल रहा है. भविष्य में ऐसी घटनाए और भी ज्यादा हो सकती हैं.
Credit: AP
हुसैन ने बताया कि यहां पिछले कुछ दिनों से हवा में नमी थी. वायुमंडल में भी नमी बढ़ी हुई थी. इसलिए ये आशंका थी कि सहारा में भी मौसमी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.
Credit: AP
हालांकि, यहां अचानक आई बाढ़ से 18 लोग मारे गए. कई जगहों पर फसलें खराब भी हुई हैं. मोरक्कों की सरकार लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचा रही है. मुआवजा भी दे रही है.
Credit: AP