शनि ग्रह की इतनी साफ तस्वीर देखी है?  

Saturn's Rings

03 July 2023

By: Aajtak.in

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने शनि ग्रह की तस्वीर ली है. पहली बार शनि ग्रह के छल्लों की इतनी शानदार तस्वीर सामने आई है.

जेम्स वेब ने यह फोटो 25 जून 2023 को ली थी. तस्वीर को नीयर इंफ्रारेड कैमरा (NIRCam) से लिया गया है.

तस्वीर में काफी अंधेरा है. सिर्फ छल्ले और शनि के तीन चंद्रमा चमकते हुए दिख रहे हैं.  इस अंधेरे की वजह मीथेन गैस बताई जा रही है.

ग्रह के छल्ले अलग प्रकार के चट्टानी और बर्फीले टुकड़ों से बने होते हैं.

इनमें रेत के दानों के आकार से लेकर हमारे पहाड़ों जितने बड़े टुकड़े होते हैं.