आंखों में देखने से प्यार, गुस्सा, नफरत, खुशी, डर और मौत तक दिख सकती है.
किसी की आंखें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी मृत्यु कब होगी.
Pic Credit: imouniroy Instagramइंग्लैंड में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एल्गोरिदम तैयार किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयह आंखों की रेटिना की स्कैनिंग करके बता देगा कि आपकी मौत कितने दिन, महीने या साल में होने वाली है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयूनाइटेड किंगडम में साढ़े तीन साल के अंदर 47 हजार लोगों पर इस एल्गोरिदम का सफल परीक्षण किया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइनमें से 1871 लोगों की मौत हो गई जो या तो अधेड़ थे या बुजुर्ग. इनकी आंखों की जांच इस एल्गोरिदम के जरिए की गई थी.
Pic Credit: imouniroy Instagramएल्गोरिदम के अनुसार बताए समय के भीतर ही इनकी मृत्यु सामने आई.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब ये बात तो सच है कि जब आपकी उम्र ढलने लगती है, तब आपके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramहालांकि सभी व्यक्तियों पर ढलती उम्र का असर एक जैसा नहीं पड़ता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकिसी इंसान की आंखों में देखकर उसकी सही बायोलॉजिकल उम्र का पता लगाया जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसाथ ही यह भी पता लगाया जा सकता है कि भविष्य में इंसान की तबियत कैसी रहने वाली है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसलिए इंग्लैंड के साइंटिस्ट ने मशीन लर्निंग के जरिए एक ऐसा एल्गोरिदम बनाया जो कि सिर्फ रेटिना की जांच करके आपकी मृत्यु के समय का अंदाजा लगा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram