Neutrinos: मिल गया ब्रह्मांड का ताकतवर 'भूतिया' कण

By: aajtak.in

March 23, 2023

लार्ज हैड्रन कोलाइडर में वैज्ञानिकों को दुनिया का सबसे ताकतवर और भूतिया कण Neutrinos मिला है.

जब किसी परमाणु का केंद्र टूटता या किसी अन्य से जुड़ता है, तब न्यूट्रिनो निकलते हैं. ये ब्रह्मांड को चलाते हैं. 

माना जाता है कि इनकी वजह से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है. यह एक सबएटॉमिक कण है, जो दिखता नहीं. 

फोटोन के बाद ब्रह्मांड में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है. लेकिन इन कणों में कोई इलेक्ट्रिक चार्ज नहीं होता. 

 जिस समय आप यह विजुअल देख रहे होंगे आपके शरीर से अरबों-खरबों न्यूट्रिनो आरपार आ-जा रहे होंगे.

न्यूट्रिनो का वजन लगभग कुछ नहीं होता. यानी एकदम जीरो. ये आमतौर पर न्यूक्लियर फ्यूजन के समय निकलते हैं. 

इनके पैदा होने के लिए तारे, ग्रह और सुपरनोवा विस्फोट भी जिम्मेदार हैं. इनकी वजह से ग्रहों की ग्रैविटी पर असर पड़ता है.

कई बार लोग न्यूट्रिनो को डार्क मैटर भी कहते हैं. लेकिन ये है नहीं. जब न्यूट्रिनो आपस में टकराते हैं तो तेज रोशनी पैदा करते हैं.