17 Aug 2024
Credit: GettyImages
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर जिनोमिक्स एंड पर्सनलाइज्ड मेडिसिन के प्रो. माइकल स्नाइडर ने यह स्टडी की है. उन्होंने बताया कि हम धीरे-धीरे बूढ़़े नहीं हो रहे हैं.
Credit: GettyImages
कुछ समय ऐसा आता है, जब यह प्रक्रिया तेज होती है. उन्होंने पता किया कि 75 साल तक जीने वाले व्यक्ति के जीवन में दो ऐसे साल आते हैं. पहली 44 साल में और दूसरी 60 साल में.
Credit: GettyImages
यह स्टडी 108 वॉलंटियर्स पर की गई. उन्होंने खून, मल, त्वचा का सैंपल लिया. 40 से 49 की उम्र बहुत ही ज्यादा ड्रैमेटिक होती है. ऐसा ही 60 की उम्र में होता है.
Credit: GettyImages
उनके मॉलीक्यूल्स में RNA, प्रोटीन, मेटाबोलाइट्स और माइक्रोब्स मौजूद थे. जिसमें बैक्टीरिया, वायरस, फंगस थे. ये एक तय तरीके से नहीं बढ़ रहे थे.
Credit: GettyImages
महिलाओं में 40 के दशक में आने वाला बदलाव पेरीमेनोपॉजल होता है. पुरुषों में शारीरिक बदलाव महिलाओं जैसा ही होती है सिवाय मेनोपॉज के. जिनसे उन्हें भी इस तरह के बुढ़ापे की लहर झेलनी पड़ती है.
Credit: GettyImages
पहली लहर यानी 44 साल में जो बदलाव होते हैं, वो कार्डियोवस्कुलर बीमारियों की वजह से आता है.
Credit: GettyImages
दूसरी लहर यानी 66 साल में जो बदलाव होते हैं, वो इम्यून सिस्टम के कमजोर होने, कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म और किडनी संबंधी बीमारियों की वजह से आता है.
Credit: GettyImages